यह फार्म केवल REGULAR I Year छात्रों के लिये है। इस फार्म में प्रदर्शित सभी प्रविष्टयॉं को सावधानी पूर्वक जॉच करले और यदि त्रुटि हो तो परीक्षा विभाग में जाकर सहीं करा लें। MDC विषय वही सेलेक्ट करने के लिये आप्शन आयेगा जो कि आपने 12 में नहीं पढा होगा जैसे कला के छात्रों के लिये विज्ञान या वाणिज्य विषय अथवा विज्ञान के छात्रों के लिये कला या वाणिज्य के विषय इत्यादि अर्थात् 12th की Faculty से अलग होगा |